कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल के बागी तेवर, भरूच सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया एलान

कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल के बागी तेवर, भरूच सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का किया एलान

भरूच। जैसे कि आसार थे, कांग्रेस के दिवंगत वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल ने बागी तेवर अपनाते हुए गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से फैसल पटेल ने कहा कि चाहे जो हो, वो भरूच सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।

फैसल ने अखबार से कहा कि भरूच सीट से अहमद पटेल परिवार का भावनात्मक लगाव है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में उनकी तरफ से काफी काम किया गया है। लोगों की भावना भी परिवार से जुड़ी है। इस वजह से ये सीट जीती जा सकती है। फैसल पटेल ने कहा कि इसी वजह से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन के बावजूद उन्होंने भरूच सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। फैसल पटेल ने बीजेपी या किसी और पार्टी में जाने से इनकार कर दिया है।

दरअसल, गुजरात की भरूच लोकसभा सीट से फैसल के पिता अहमद पटेल चुनाव लड़ते और जीतते रहे। हालांकि, 2014 और 2019 का चुनाव वो नहीं जीत सके थे। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गुजरात की सीटों पर समझौता हुआ, तो भरूच और भावनगर सीट को कांग्रेस ने अपने सहयोगी को दे दिया। इसकी चर्चा पहले से थी और फैसल पटेल और उनकी बहन मुमताज लगातार यहां से अपने लिए माहौल बना रहे थे। तभी लग रहा था कि फैसल बागी तेवर अपना सकते हैं। ऐसा ही अब हुआ है। फैसल अगर मैदान में उतरते हैं, तो भरूच सीट पर आम आदमी पार्टी को उनकी वजह से दिक्कत का सामना भी करना पड़ सकता है।

फैसल की बहन मुमताज ने रविवार को कहा था कि भरूच सीट आम आदमी पार्टी को देने के फैसले से वो दुखी हैं। अगर फैसल लोकसभा चुनाव लड़ते हैं, तो मुमताज के भी उनके पक्ष में खड़े होने के पूरे आसार हैं। फैसल और मुमताज के पिता अहमद पटेल को गांधी परिवार का बहुत खास माना जाता था। वो सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार भी थे। अहमद पटेल के बारे में कहा जाता था कि सोनिया गांधी तमाम फैसले उनसे पूछकर ही करती थीं। इनमें सरकार चलाने के तौर-तरीके और मंत्रियों को जिम्मेदारी देने जैसे मामले भी हुआ करते थे।

Previous articleज्ञानवापी मसले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को जोर का झटका, व्यासजी के तहखाने में जारी रहेगी पूजा
Next articleईडी के 7वें समन पर भी पेश होने से अरविंद केजरीवाल का इनकार, पार्टी ने कहा- कोर्ट के फैसले का इंतजार करे जांच एजेंसी