G-777G0H0RBN
Wednesday, March 19, 2025

देशद्रोह के जुर्म में आगरा से गिरफ्तार कश्मीरी छात्रों के परिवार वालों ने श्रीनगर में किया प्रदर्शन !

T 20  विश्व  कप में पाकिस्तान से इंडियन टीम की हार के पश्चात पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के जुर्म में आगरा के बिचपुरी स्थित RBS कैंपस से तीन कश्मीरी छात्रों शीद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी के विरुद्ध केस दर्ज कर देशद्रोह के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था।
वहीं गिरफ्त में लिए गए कश्मीरी छात्र शौकत अहमद के परिजनों ने शुक्रवार  यानी बीते कल श्रीनगर में प्रदर्शन किया और उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई के विरुद्ध आक्रोश जताया। साथ ही अपने बेटे को  तुरंत छोड़ने की मांग की। शौकत अहमद के परिवार वालों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी इस मसले में हस्तक्षेप करने की अपील की है।
इसके साथ ही शौकत की मां ने भी सरकार से आग्रह करते हुए कहा, अगर मेरे बेटे ने कोई गलती की है, तो क्षमा कर दें। मैं उसे जेल में नहीं देख सकती। साथ ही उन्होंने कहा, हम गरीब परिवार से हैं और सरकार ने हमारे बच्चे को कॉलेज के बाहर पढ़ने में सहयोग किया  है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles