देश में संक्रमण के नए केस घटे, परन्तु मौत के आंकड़े बढ़ा रहे चिंता !

देश में संक्रमण के नए केस घटे, परन्तु मौत के आंकड़े बढ़ा रहे चिंता !
नई दिल्ली। भारत में भले ही कोरोना की गति घट हो रही हो परन्तु इससे हो रही मृत्यु अब भी चिंता का विषय है। भारत में चलाए गए वैक्सीनेशन कैंपेन ने भी इस संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। देश में बीते  24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,313 नए केस आए, 13,543 ठीक हुए और 549 लोगों की कोरोना से जान चली गई है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोबिद के कुल आंकड़ों की तादाद 3,42,60,470 बनी हुई है। एक्टिव केस   1,61,555 है। वहीं कोरोना को हरा कर ठीक होने वालों का आंकड़ा 3,36,41,175 है। अब तक भारत  में कुल 4,57,740 लोगों की कोरोना वायरस ने जान ले ली है। इस समय देश में कुल टीकाकरण 1,05,43,13,977 पर है।

 भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,313 नए केस आए और 549 लोगों की जान गयी है, जिसमें केरल में कल आए कोरोना संक्रमण के 7,722 केस और 86 मृत्यु शामिल हैं।

मोरक्को में कोविड संक्रमण के विरुद्ध पूरी तरह से वैक्सीनेशन करने वालों की कुल तादाद बढ़कर 22,012,820 तक पहुंच गई है, जो लक्षित आबादी का 70 फीसदी से ज्यादा है। ये आंकड़े मोरक्को के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शेयर किए। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, अब तक मोरक्को में कोरोना वायरस वैक्सीन की कुल 24,177,909 पहली डोज दी गई है, साथ ही 1,372,951 तीसरे बूस्टर शॉट भी दिए गए हैं।
न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी अफ्रीकी देश ने चीन के सिनोफार्म टीकों की पहली खेप आने के पश्चात 28 जनवरी को राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन कैम्पेन प्रारम्भ  किया। बयान में कहा गया कि इस बीच, पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 216 नए केस देखने को मिले हैं , जिससे यहां कुल केस की तादाद बढ़कर 945,720 हो गई। मोरक्को में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की तादाद  बढ़कर 14,660 हो गई। पिछले 24 घंटे में यहां इस महामारी से 6 लोगों की जान गयी  है
Previous articleदेशद्रोह के जुर्म में आगरा से गिरफ्तार कश्मीरी छात्रों के परिवार वालों ने श्रीनगर में किया प्रदर्शन !
Next articleउत्तर प्रदेश STF ने 5 लाख के इनामी बदमाश गौरी यादव को मार गिराया !