पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पहुंचे किसान, जमकर की नारेबाजी

पहलवानों के समर्थन में पहुंचे किसान, जमकर की नारेबाजी

दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवान धरने पर बैठे हैं और पहलवानों को कई बड़े नेताओं का समर्थन मिल रही है। अब देश के किसान भी पहलवानों के साथ खड़े हो गए हैं।किसान संगठनों की तरफ से लगातार अलग-अलग तरह की रणनीति बनाकर पहलवानों को समर्थन दिया जा रहा है। जंतर मंतर पर सोमवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों में शामिल होने के दौरान बड़ी संख्या में किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड़ दिए। पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर डब्ल्यूएफआई प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण श रण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

दिल्ली के जंतर मंतर पर सोमवार को प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में आए किसानों का अलग ही अंदाज देखने को मिला। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का साथ देने के लिए आए बड़ी संख्या में किसानों ने पुलिस बैरिकेड्स तोड दिए। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की। बड़ी संख्या में किसान हाथों में झंड़ा लेकर तेजी से आगे बढ़ रहे है।

राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में विभिन्न राज्यों से आ रहे किसानों के मार्च से पहले रविवार को दिल्ली-टिकरी सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों के आलोक में भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह की गिरफ्तारी और पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर पहलवान पिछले 10 दिनों से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Previous articleइस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, ब्रावो को पछाड़ बना IPL का नंबर-1 गेंदबाज
Next articleआनंद मोहन को रिहा कर फंस गई बिहार सरकार , सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब