इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, ब्रावो को पछाड़ बना IPL का नंबर-1 गेंदबाज

इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, ब्रावो को पछाड़ बना IPL का नंबर-1 गेंदबाज

जस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया है। रविवार रात हैदराबाद के खिलाफ के मुकाबले के दौरान उन्होंने यह इतिहास रचा। चहल ने हैदराबाद के खिलाफ अपने चार ओवर के कोटे में महज 29 रन खर्च किए और चार विकेट झटके। इसी के साथ वह आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

IPL 2023: Yuzvendra Chahal becomes the joint highest wicket-taker in the history of IPL, shares the milestone with Dwayne Bravo | Sports News,The Indian Express1,200 × 667

चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज डीजे ब्रावो की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम आईपीएल में 183 विकेट हो गए हैं। मगर युजवेंद्र चहल की इकोनामी रेट डीजे ब्रावो से अच्छी है। इसलिए नंबर-1 का ताज इनके नाम हो गया है। वहीं दूसरे नंबर पर एक पायदान पर डीजे ब्रावो हैं।

युजवेंद्र चहल के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 142 मुकाबले खेले हैं। जिसमें 141 मुकाबले में उन्हें बॉलिंग करने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 3101 गेंदें डाली है और 3954 रन खर्च किए हैं। उनका इकोनामी 7.65 और एवरेज 21.6 का रहा है। अपने कैरियर में उन्होंने 183 विकेट चटकाए हैं, और एक मैच में उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 40 रन देकर पांच विकेट रहा है।

 

इतना लाजवाब आंकड़ा आईपीएल के इतिहास में शायद ही किसी और गेंदबाज का हो। बता दें कि युजवेंद्र चहल आईपीएल में सबसे पहले मुंबई इंडियंस से जुड़े थे, उसके बाद आरसीबी में इन्होंने लंबा वक्त बिताया और फिर अभी राजस्थान रायल्स के लिए खेल रहे हैं।

आईपीएल में टॉप 5 विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की अगर बात करें तो युजवेंद्र चहल 183 विकेट के साथ नंबर एक पर हैं। इसके बाद डीजे ब्रावो का नाम आता है जिनके नाम 183 विकेट ही हैं। तीसरे नंबर पर पीयूष चावला हैं, जिन्होंने 174 विकेट चटकाए हैं। उसके बाद नंबर आता है अनुभवी गेंदबाज अमित मिश्रा का, जिनके नाम 172 विकेट है और पांचवें नंबर पर भारत के स्टार गेंदबाज आर अश्विन हैं। जिन्होंने आईपीएल में 171 विकेट चटकाए हैं।

Previous articleराजस्थान: क्रैश होकर घर पर गिरा एयरफोर्स का मिग-21 विमान, 4 ग्रमीणों की मौत
Next articleपहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पहुंचे किसान, जमकर की नारेबाजी