Farmers Protest: किसान आंदोलन फिर हुआ तेज, रविवार को रेल रोको का किया है ऐलान

Farmers Protest

Farmers Protest: देश में किसान आंदोलन एक बार फिर तेज होता नजर आ रहा है। किसान नेताओं ने रविवार यानी 10 मार्च को रेल रोको विरोध प्रदर्शन का एलान किया है। इसके तहत दोपहर से शाम तक जगह-जगह किसान ट्रेनों को रोकेंगे। हरियाणा पुलिस ने किसानों से अपील की है कि वे रेल रोको आंदोलन न करें। हालांकि, किसान नेताओं की ओर से हरियाणा पुलिस के आग्रह पर अभी कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है। कुछ दिन पहले भी किसानों ने पंजाब में कई जगह रेल रोको आंदोलन का एलान किया था।

कई किसान संगठन पिछले काफी दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के जत्थों के साथ वे हरियाणा की सीमा पर डटे हैं। किसान नेता अपनी मांगों के लिए दिल्ली आकर प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन हरियाणा की सरकार ने उनको आगे न बढ़ने देने का फैसला किया है। नतीजे में पंजाब और हरियाणा की सीमा पर बैरिकेडिंग के साथ बड़े पैमाने पर पुलिस की तैनाती की गई है।

हरियाणा सरकार के इस कदम के खिलाफ एक याचिका पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल हुई थी। तब हरियाणा सरकार ने कहा था कि पिछली बार किसान आंदोलन के दौरान दिल्ली में जमकर उत्पात हुआ था और इसकी दोबारा आशंका है। इसी वजह से किसानों को उसने पंजाब की सीमा पर रोका हुआ है। किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने कई बार आंसू गैस के गोले दागे। इसे लेकर सियासत भी गरमा चुकी है।

Previous articleLok sabha election 2024: ‘देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही थी कांग्रेस’, पीएम मोदी ने बोला हमला
Next articleLok Sabha Elections 2024: कभी कैलाश विजयवर्गीय को देते थे गाली, अब भाजपा में शामिल होकर छुए पैर