‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हिस्सा लेंगे फारूख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती : KC वेणुगोपाल

‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हिस्सा लेंगे फारूख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती : KC वेणुगोपाल

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस  के दिग्गज नेता केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और पीडीपी चीफ  महबूबा मुफ्ती हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि 2023 में भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी।

वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के संबंध में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भेट हुई। उन्होंने कहा कि हम कश्मीर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। हमने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के साथ मीटिंग की और उन्होंने हर तरह के मदद की पेशकश की।

कांग्रेस नेता ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा को ‘राष्ट्रीय पदयात्रा’ बताया है। इससे पूर्व सोमवार को जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ़ की थी।

 

Previous articleUttarakhad: एक बार फ़िर भूकंप के झटकों से हिला उत्तराखंड, लोग अपने घरों से भागे बाहर
Next articleकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लेह-लद्दाख और कश्मीर की सुरक्षा को लेकर बुलाई अहम बैठक, कई एजेंसियों के प्रमुख रहेंगे मौजूद