केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लेह-लद्दाख और कश्मीर की सुरक्षा को लेकर बुलाई अहम बैठक, कई एजेंसियों के प्रमुख रहेंगे मौजूद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लेह-लद्दाख और कश्मीर की सुरक्षा को लेकर बुलाई अहम बैठक, कई एजेंसियों के अफसर रहेंगे मौजूद

amit shah: लेह-लद्दाख और जम्मू -कश्मीर की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अहम बैठक बुलाई है। ये बैठक आज शाम लगभग 3 या 4 बजे होने की संभावना है। सामाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस मीटिंग में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल , जम्मू-कश्मीर के सीनियर पुलिस अफ़सर हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त, खुफ़िया एजेंसी आबी और रॉ के चीफ़ शामिल होंगे । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू के सिधारा इलाके में आतंकियों और सेना के जवानों के बीच एंकाउंटर के बाद यह महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है।

केन्द्रीय गृहमंत्री इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों, ड्रोन गतिविधि, लक्षित हत्याऔर कश्मीरी पंडितों पर हमलों के मसले बातचीत होने की संभावना है। गौरतलब है कि जम्मू शहर के साथ सटे सिधारा क्षेत्र में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच एंकाउंटर हो गया । इस एंकाउंटर में चार आतंकवादी ढ़ेर हुए हैं । चारों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और हथियार भी मिले हैं। घटना स्थल पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की टीमें सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।

Previous article‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हिस्सा लेंगे फारूख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती : KC वेणुगोपाल
Next articleNikay Chunav: बीएसपी चीफ़ मायावती में शुक्रवार को बुलाई अहम बैठक, निकाय चुनाव को लेकर होगी चर्चा