कासगंज में लव मैरिज की जिद पर अड़ी बेटी की शिक्षक पिता ने लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी गोली मारकर हत्या कर ली। शिक्षक की पत्नी ने मृत पति पर बेटी की हत्या कर खुद आत्महत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि लड़की अपनी पसंद के लड़के से शादी करने की जिद कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था। काफी दिन से पिता बेटी को समझाने का प्रयास भी कर रहा था। इस बात को लेकर पत्नी से भी विवाद होता रहता था।
मामला आवास विकास कालोनी का है। यहां के नरेंद्र सिंह यादव शेरवानी इंटर कालेज न्यौली में भौतिक विज्ञान लेक्चरर थे। पुलिस के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब दो बजे नरेंद्र सिंह यादव की अपनी शिक्षका बेटी 26 वर्षीय जूही से उसके प्रेम प्रसंग को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर नरेंद्र सिंह ने बेटी व पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी।
झगड़े के दौरान गुस्से में आए नरेंद्र सिंह ने अलमारी में रखी लाइसेंसी राइफल निकालकर बेटी जूही को गोली मार दी। इससे जुही की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद नरेंद्र ने राइफल से खुद को भी गोली मार ली। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। नरेंद्र और जूही को लेकर जिला अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पड़ोसियों का कहना है कि जूही किसी से प्यार करती थी। वह अपने पिता पर लव मैरिज करवाने का दबाव बना रही थी। नरेंद्र सिंह ने कई बार अपनी बेटी को मना करते हुए समझाने की कोशिश की, लेकिन जूही अपनी बात पर अड़ी रही।
वहीं, नरेंद्र सिंह भी अपनी बात पर ही अड़े रहे और लव मैरिज न करवाने की बात करते रहे। इसी बात पर दोनों पिता-बेटी के बीच शनिवार रात को झगड़ा हो गया और इसी झगड़े के दौरान गुस्से में नरेंद्र सिंह ने बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद को गोली मार ली।