सरकारी दफ्तरों में अटकी फ़ाइल , तो ग्रामीणों ने खुद बनानी शुरू की सड़क !

सरकारी दफ्तरों में अटकी फ़ाइल , तो ग्रामीणों ने खुद बनानी शुरू की सड़क !
उत्तराखंड :रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के जसोली ग्राम  के लोग बीती 21 सितंबर से खुद ही कुदाल, गैंती-फावड़ा लेकर मोटर मार्ग के बनाना शुरू कर दिया  हैं. श्रमदान के साथ ही ग्रामीण चंदा जुटाकर मशीन से कटिंग और मलबा हटाने की व्यवस्था करने का प्रयास  कर रहे हैं.
बुजुर्ग ,बच्चे, महिलाएं,बच्चे सभी लोग  ग्राम प्रधान अर्चना चमोली के नेतृत्व में जसोली-जीआईसी चमकोट मोटर मार्ग बनाने के लिए बढ़-चढ़कर योगदान  दे रहे हैं, ताकि जसोली अनुसूचित बस्ती, जीआईसी कॉलेज चमकोट, स्वास्थ्य केंद्र और आंगनबाड़ी केंद्र सड़क मार्ग तक पहुंच सकें.
गांव के लोगों का आरोप है कि मार्ग  के लिए वे शासन-प्रशासन के कई चक्कर काट चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई न होने पर गांव वाले खुद  मिलकर श्रमदान से  मार्ग बनाने का कार्य  शुरू कर दिया है.
Previous articleप्रधानमंत्री ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टोलरेंस रायपुर के नए परिसर का किया लोकार्पण
Next articleनहीं रुक रहा डेंगू- वायरल बुखार , इस जनपद का सबसे बुरा हाल, लगी मरीजों की लाइन !