Friday, April 4, 2025

अशोक पंडित का बड़ा ऐलान, पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करने वालों पर लगेगा बैन

नई दिल्‍ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के कारण पांच दिन बाद भी देश भर में वबाल मचा हुआ है। पुलवामा में हुए आतंकी हमले की बात सुलझने का नाम ही नही ले रही। एक के बाद एक जहां लोग पाकिस्तान के खिलाफ अपना गुस्सा निकालते नजर आ रहे हैं, वहीं भड़के हुए लोग पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाने की मांग की जा रही है।

फिलहाल इस बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू सबकी नजरों में रड़क रहे हैं। सब लोग उन पर अपना गुस्सा निकालते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लाइज के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित ने पाकिस्तान कलाकारों संग काम ना करने का कड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने कहा जो भी फिल्म निर्माता पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करने की जिद्द करेगा उनपर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि बॉलीवुड के कई स्टार्स ने पाकिस्तान कलाकारों संग काम ना करने की कसम खाई है, लेकिन ये ज्यादा समय तक अपनी बात पर टिके नही रहते। भला कैसे कोई पाकिस्तान से आकर इतना ज्यादा आरडीएक्स लेकर जम्मू एवं कश्मीर में छिपाकर जा सकता है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछलोग कलाकारों के लिए हमेशा पाकिस्तान की तरफ देखते हैं। जो भी हो अब पाकिस्तान कलाकारों संग काम भी बंद करना पड़ेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles