तब्लीगी जमात पर जावेद अख्तर की चुप्पी पर बिफरे फिल्ममेकर अशोक पंडित, Twitter पर भिड़े दोनों

एक तरफ जहां कोरोना जैसी महामारी को रोकने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप और सवाल-जवाब का खेल खेल रहे हैं। इसी कड़ी में गीतकार जावेद अख्तर और फिल्ममेकर अशोक पंडित का भी नाम जुड़ गया है।

दरअसल, जावेद अख्तर ने मुंबई बीएमसी द्वारा सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जाने की तारीफ की और कहा कि इतने ज्यादा टेस्ट की बदौलत ही ज्यादा मरीज सामने आए, जिन्हें तुरंत इलाज मिल सका। जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, ‘मुंबई बीएमसी को सलाम। उन्होंने पूरे देश में सभी राज्यों और शहरों में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट किए। इसी की वजह से सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामलों का पता चला और पीड़ितों को तुरंत ही इलाज के लिए भेजा गया। ये कोरोना से लड़ने और उसे हराने के लिए सबसे ज्यादा असरदार है। धन्यवाद बीएमसी।’


जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर फिल्ममेकर अशोक पंडित का रिएक्शन भी आया। अशोक पंडित ने जावेद अख्तर द्वारा की गई बीएमसी मुंबई की तारीफ की सराहना की, लेकिन साथ ही तब्लीगी जमात पर उनकी चुप्पी को लेकर भी सवाल पूछ लिया।

अशोक पंडित ने ट्वीट किया, ‘सर बीएमसी द्वारा किए गए इस काम पर आपके द्वारा की गई तारीफ की मैं सराहना करता हूं लेकिन, तब्लीगी जमात द्वारा किए जा रहे कामों की आप कब निंदा करेंगे, मैं इसका इंतजार कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि आपने मुरादाबाद के भी विजुअल्स देखे होंगे। ऐसे हमलों पर आपकी चुप्पी क्यों?


इस पर जावेद अख्तर ने अशोक पंडित को तुरंत जवाब दिया और लिखा, ‘अशोक जी सीधी बात कीजिए। क्या आप जो मुझे बरसों से जानते हैं सोचते हैं मैं कम्युनल हूं? कोई और पूछता तो पूछता, आप जो मेरे दोस्त है क्या आप नहीं जानते कि मेरा तब्लीगी जमात जैसी हर संस्था चाहे मुस्लिम हो या हिंदू के बारे में क्या सोचना है?

इस पर अशोक पंडित ने जावेद अख्तर को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘सर मैं आपको जानता हूं और आपकी दिल से इज्जत भी करता हूं और इसलिए हैरान हूं कि आपने अब तब्लीगी जमात को पब्लिकली क्यों नहीं लताड़ा? गलत चीजों के खिलाफ आवाज उठाना तो आप से ही सीखा है। इन आतंकवादियों पर आपकी खामोशी थोड़ी बहुत खल गई।’

इसके बाद अशोक पंडित ने एक और ट्वीट किया, ‘सर सीधी बात में आपने मुझे अभी तक मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया। #TablighiJamaat के आतंकवादियों की हरकत के बारे में आपने अभी तक पब्लिकली कंडेम क्यूं नहीं किया?सर Bala Saheb Thackeray और Narendra Modi मेरे हीरो तब भी थे और अब भी हैं। कुर्सी पाने के लिए अपना पक्ष कभी नहीं बदला।’

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के एक हॉटस्पॉट इलाके में कोरोना वायरस की जांच के लिए गई डॉक्टरों की एक टीम पर कुछ अराजक तत्वों ने हमला कर दिया था। हमले में एक डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने 221 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके 7 महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles