इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच आज, पृथ्वी की हो सकती है इंट्री, जानें संभावित प्लेइंग 11

इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच आज, पृथ्वी की हो सकती है इंट्री, जानें संभावित प्लेइंग 11

IND vs NZ 3rd T20: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 श्रृंखला फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच बुधवार यानी 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इंडियन टीम के कैप्टन  हार्दिक पांड्या इस फाइनल मैच के साथ सीरीज जीतने के माइंडसेट से उतरेंगे। ऐसे में पांड्या इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ परिवर्तन  कर सकते हैं। इसलिए न्यूजीलैंड के विरुद्ध अभी तक खेले गए दाेनों टी20 में उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने वाले शुभमन गिल या फिर ईशान किशन में से किसी एक का बाहर होता लगभग तय है। जिसके स्थान पर पृथ्वी शॉ को टीम में एंट्री दी जा सकती है। आइये जानते हैं आज भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?

न्यूजीलैंड के विरुद्ध श्रृंखला में अभी तक दिग्गज बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। दोनों के ही बैट से रन निकलने मुश्किल हो रहे हैं। शुभमन दो मुकाबलों में 18 तो ईशान किशन 23 रन ही बना सके हैं। ऐसे में कैप्टन हार्दिक पांड्या किसी एक को बाहर का रास्ता दिखाकर पृथ्वी शॉ को अवसर दे सकते हैं। गौरतलब है कि पृथ्वी ने डोमेस्टिक क्रिकेट में हाल ही में 379 रनों की शानदार पारी खेली थी।

शुभमन गिल/ पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कैप्टन), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल/उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कैप्टन), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन और ब्लेयर टिकनर।

 

Previous articleसहारनपुर से 75 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद, STF ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
Next articleBudget 2023: निर्मला सीतारमण का पहला बड़ा ऐलान, एक वर्ष के लिए बढ़ाई गई फ्री अनाज स्कीम