मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित ईएसआईसी कामगार अस्पताल में भीषण आग लग गई. अभी तक इस आग के कारण 5 लोगों की मौैत हो गई है. वहीं इस आग में झुलसे 7 लोगों को ट्रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 100 से अधिक लोगों के झुलसने की खबर आ रही हैं.
#UPDATE Death toll rises to five in the fire that broke out in ESIC Kamgar hospital in Andheri, Mumbai pic.twitter.com/LBqJOfKLHu
— ANI (@ANI) December 17, 2018
ईएसआईसी कामगार अस्पताल में आग किन कारणों से लगी अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. आग को काबू करने में फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ीया आग को काबू करने में जुटी है. वहीं अभी तक 47 लोगों को बचाया जा चुका है.
#UPDATE Death toll rises to two in the fire that broke out in ESIC Kamgar hospital in Andheri,Mumbai https://t.co/bTrum5u1sI
— ANI (@ANI) December 17, 2018
वहीं 30 लोगों को सेवन हिल्स हॉस्पिटल और 40 लोगों को होली स्पिरिट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 15 लोग को कूपर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. जोगेश्वरी स्थित पी ठाकरे अस्पताल में 23 लोगों को भर्ती कराया गया हैं.