मुंबई के ESIC कामगार अस्पताल में लगी आग, 5 की मौत, 108 झुलसे

मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित ईएसआईसी कामगार अस्पताल में भीषण आग लग गई. अभी तक इस आग के कारण 5 लोगों की मौैत हो गई है. वहीं इस आग में झुलसे 7 लोगों को ट्रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 100 से अधिक लोगों के झुलसने की खबर आ रही हैं.

ईएसआईसी कामगार अस्पताल में आग किन कारणों से लगी अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. आग को काबू करने में फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ीया आग को काबू करने में जुटी है. वहीं अभी तक 47 लोगों को बचाया जा चुका है.

वहीं 30 लोगों को सेवन हिल्स हॉस्पिटल और 40 लोगों को होली स्पिरिट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि 15 लोग को कूपर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. जोगेश्वरी स्थित पी ठाकरे अस्पताल में 23 लोगों को भर्ती कराया गया हैं.

 

 

Previous articleमोदी सरकार के कार्यकाल में गई 35 लाख नौकरियां, व्यापारियों के मुनाफे में आई कमी -रिपोर्ट
Next articleमध्यप्रदेश से आया संदेश, 2019 तक कांग्रेस चलेगी सॉफ्ट हिंदुत्व वाली राह पर