मुरैना की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, तीन की मौके पर मौत , 200 मीटर तक धरती कापी

मुरैना। एमपी के मुरैना में आज सुबह बड़ी दुर्घटना हो गई। एक घर में पटाखे बनाए जा रहे थे, तभी भीषण विस्फोट के बाद डबल स्टोरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 से अधिक लोग अब भी मलबे के नीचे फसे हुए हैं। घटना स्थल पर भगदड़ मैच गई । बम विस्फोट इतने तीव्र था कि दो मंजिला घर ध्वस्त हो गया। विस्फोट की आवाज इतनी तीव्र थी  कि लगभग 200 मीटर तक की दूरी वाले घरों में कंपन्न महसूस किया गया।

मुरैना जनपद के बामनोर टाउन में वृहस्पतिवार यानी आज  सुबह लगभग 11.15 बजे यह दुर्घटना हुई। बम विस्फोट से ढहे मकान को देख राहगीरों ने डायल 100 और 108 को जानकारी दी। तत्काल पुलिस और एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच गई थी। एंबुलेंस की मदद से जख्मी लोगों को तुरंत उपचार दिया गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर दमकलें की गाड़ियां भी पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि तीन लोगों की तुरंत मौत हो गई । जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हैं। इस मकान में दिवाली से पूर्व पटाखे बनाए जा रहे थे।

चश्मदीदों के मुताबिक घटना इतना भयानक थी  कि बम विस्फोट के कारण दो मंजिला घर ध्वस्त हो गया। कुछ लोगों के मलवे के नीचे फसे होने की आशंका है। प्रारंभिक सूचना में बताया गया है कि लगभग 7-8 लोग आग का शिकार हुए है। इनमें से तीन ने मौके पर ही मौत हो गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles