नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस में आग, टला बड़ा हादसा

राजधानी एक्‍सप्रेस

नई दिल्‍ली-भुवनेश्‍वर राजधानी एक्‍सप्रेस का ‘पॉवर कार’ डिब्‍बा शनिवार को ओडिशा के खांटापाडा के पास जलकर खाक हो गया। यह आग दूसरे डिब्‍बों को अपनी चपेट में लेती इससे पहले ही इस डिब्‍बे को सूझ बूझ से बाकी ट्रेन से अलग कर दिया गया। ओडिशा अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत यह भी रही कि दुर्घटना का शिकार हुआ ‘पॉवर कार’ डिब्‍बा ट्रेन की सबसे पिछली बोगी से जुड़ा हुआ था। अन्‍यथा, पूरी ट्रेन के आग की चपेट में आने का खतरा था। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

राजधानी एक्‍सप्रेस में आग

राजधानी एक्‍सप्रेस ट्रेन संख्‍या 22812 के साथ यह हादसा उस वक्‍त हुआ जब यह खांटापाडा स्‍टेशन के नजदीक थी। बता दें कि पॉवर कार कोच उस डिब्‍बे को कहते हैं जो बाकी डिब्‍बों में बिजली आपूर्ति का काम करता है। इस हादसे के बाद ट्रेन खांटापाडा स्‍टेशन पर खड़ी कर दी गई। अब दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन की एक टीम स्टेशन का दौरा करेगी और पूरी जांच के बाद इस ट्रेन की सेवा शुरू हो पाएगी।

बता दें कि अभी दो दिन पहले ही यूपी के मिर्जापुर जिले के कैलहट रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 2505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के जेनरेटर यान में अचानक आग लग गई थी जिससे पूरा डिब्‍बा जलकर खाक हो गया था। इस हादसे के बाद हावड़ा-नई दिल्ली अप लाइन पर यातायात प्रभावित हो गया था।

 

Previous articleगर्मी की छुट्टियां शुरू, बच्चों को ज्वाइन कराइए ‘ब्लू बर्ड’ के हॉबी कोर्स
Next articleदादा धार्मिक छवि से तो पोती हॉट अंदाज से कर रही खुद को रिप्रेजेंट