चीन की कोयला खदान में लगी आग, 21 लोगों की मौत

चीन की एक कोयला खदान में आग लगने से 21 लोगों की मौत हो गई है, इसके अलावा कई लोग घायल भी हुए हैं. चीन की एक समाचार एजेंसी के मुताबिक शनिवार को शाम 4:30 बजे ये घटना बाजी माइनिंग कंपनी का लिजिगोउ कोयला खदान में हुई.

84 लोग थे मौजूद

जानकारी के मुताबिक कोयला खदान की छत ढह जाने के कारण 21 मजदूरों की दबने से मौत हो गई. दुर्घटना के बाद राहत बचाव कार्य जारी है. इसी बीच रविवार को बचावकर्मियों को दो और शव मिले. फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि अभी कुछ और लोग खनन में फंसे हो सकते हैं. जिस वक्त चीन की कोयला खदान में ये हादसा हुआ तब कुल 84 मजदूर वहां काम कर रहे थे. कुछ मजदूरों को राहतकर्मियों द्वारा सुरक्षित निकाला जा चुका है. हालांकि चीन में इस तरह की घटना होना आम बात बताई जा रही है क्योंकि चीन में दुनिया का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है. यहां तकरीबन हर साल इस तरह की घटना सामने आती हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी में कांग्रेस का चुनावी प्लान तैयार, 80 सीटों पर उतारेगी अपने उम्मीदवार

गौरतलब है कि बीते 29 दिसंबर को फूज्यान प्रांत को ऐसा हादसा हुआ था, हादसे में पांच लोगों की जान गई थी. चीन में कोयला खदान देश की ऊर्जा के मुख्य स्रोत है, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा खतरनाक है. आंकड़ों के हिसाब साल दर साल मरने वालों की संख्या में कमी आई है. जानकारी हो कि साल 2017 में कोयला खदान में आग लगने के कारण 375 लोगों की जान गई थी. जबकि यह दशक के शुरुआती सालों की तुलना में 20 गुणा कम है. शुरुआती दशक में ऐसी घटनाओं में हर साल करीब 7000 चीनी लोग मारे जाते थे.

Previous articleलोकसभा चुनाव में कितना असर डालेगा मुस्लिम वोटर, जानिए निर्णायक भूमिका में हैं कौन सी सीटें
Next articleउज्बेकिस्तान में सुषमा स्वराज- 2020 में मेजबानी करेगा भारत तो होगी खुशी