कोलकाता: कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान हुआ खाक

दक्षिण कोलकाता के गरियाहाट इलाके में स्थित एक कपड़े की दुकान में रविवार तड़के भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जल कर खाक हो गया. साथ ही दुकान में आग लगने के कारण से आसपास की कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं.

ये भी पढ़ें- शामली में गन्ना किसानों का धरना प्रदर्शन जारी, बोले- मांगें नहीं पूरी की तो करेंगे धर्म परिवर्तन

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि काफी कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की करीब 19 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आपको बता दें कि देर रात करीब एक बजे के आस-पास ‘ट्रेडर एसेंबली’ इमारत में आग लगी थी. अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. संदेह है कि आग एक ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट के कारण लगी थी.

फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आग पर काबू पा लिया गया है. हमारे कर्मी उसे बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन प्राथमिक जानकारी से प्रतीत होता है कि आग शायद ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट के कारण लगी.’

Previous articleइस फिल्म में कार्तिक आर्यन संग इश्क फरमाएंगी ये दो एक्ट्रेस, जानें क्या होगा खास
Next articleमायावती पर टिप्पणी कर दयाशंकर को खोनी पड़ी थी कुर्सी, क्या साधना सिंह पर भी होगी कार्रवाई?