कैराना में पोलिंग बूथ पर फर्जी वोटिंग को लेकर विवाद, सुरक्षाकर्मी ने की हवाई फायरिंग

कैराना: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज को मतदान शुरू हो चुका है। इस बीच उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट के रसूलपुर के पास एक पोलिंग बूथ पर फायरिंग की खबर है।

बताया जा रहा है कि कैराना लोकसभा क्षेत्र के कांधला के गांव रसूलपुर गुजरान में मतदान के दौरान बड़ा बखेड़ा हो गया। दो ग्रामीणों ने मतदान कर्मियों पर उन्हें वोट न डालने देने और खुद ही एक प्रत्याशी को वोट देने का आरोप लगाया। इसकी जानकारी जब अन्य ग्रामीणों को लगी तो काफी संख्या में वेे बूथ पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। एमएलसी एवं भाजपा नेता विरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे।

विवाद बढ़ता देख बीएसएफ जवान ने पांच राउंड हवाई फायरिंग की जिससे हड़कंप मच गया। इस पर ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार भी गांव की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों को समझा-बुझाया और मतदान की अपील की। इसके बाद ग्रामीणों ने मतदान शुरू किया।

गौरतलब है कि कैराना सीट पर त्रिकोणात्मक लड़ाई हो गई है। गठबंधन में सपा प्रत्याशी के रूप में तबस्सुम बेगम, भाजपा ने प्रदीप चौधरी तथा कांग्रेस ने हरेन्द्र मलिक को प्रत्याशी बनाया है। 2014 चुनाव में हूकुम सिंह 236828 मतों से चुनाव जीते थे और उन्हें कुल पड़े मतों में 50 प्रतिशत से अधिक मत मिले थे। सपा के नांहिद हसन को 30 प्रतिशत तथा बसपा के कनवर हसन को 14 प्रतिशत मत मिले थे। मुस्लिम मतों के विभाजन से भाजपा को भारी अन्तर से जीत मिली थी लेकिन हूकुम सिंह के निधन के बाद हुए उपचुनाव में रालोद का गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम बेगम चुनाव जीतीं और उन्हें गठबंधन प्रत्याशी बनाया है।

मुस्लिम, दलित और जाट सर्वाधिक हैं। मुस्लिम 28 प्रतिशत, दलित 18 प्रतिशत, जाट 20 प्रतिशत, गुर्जर 12 प्रतिशत, अन्य पिछड़ी जातियां 10 प्रतिशत और 14 प्रतिशत सर्वण हैं। चुनाव में कांग्रेस ने हरेन्द्र मलिक को उतार कर त्रिकोणात्मक बना दिया है।

Previous articleगाजियाबाद में बंपर वोट, दोपहर 12 बजे तक 31 फीसदी मतदान
Next articleदेवी मां को करना है खुश तो करें ये आसान से उपाय