Wednesday, April 2, 2025

घर में घुसकर छात्रा की गोली माकर हत्या, छेड़छाड़ का किया था विरोध

फिरोजाबाद: एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति को बढ़ावा दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर से महिलाओं के खिलाफ भी बढ़ती जा रही है। अब फिरोजाबाद (Firozabad) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां छेड़छाड़ (Molestation) का विरोध करने पर मनचलों ने घर में घुसकर एक छात्रा की हत्या कर दी। पुलिस ने दावा है कि इन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें; अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’ पर विवाद, फिल्म का नाम बदलने पर अड़ी हिंदू सेना

घर में घुसे और मार दी गोली

शुक्रवार की देर रात फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर के प्रेम नगर में कुछ बदमाशों ने एक छात्रा की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर डाली। घटना के पीछे की वजह छात्रा से हुई छेड़छाड़ का विरोध करना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक के पिता ने तीन युवकों का नाम लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

स्कूल से लौटते वक्त हुई थी छेड़छाड़

मृतक छात्रा के पिता ने अपने बयान में कहा कि देर शाम कुछ हथियारबंद अचानक घर में घुस आए और गाली देने लगे। इसमें मनीष यादव, शिवपाली यादव और गौरव चक शामिल थे। बेटी ने जब विरोध किया तो उन्होंने मारपीट की और सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पहले बेटी ने बताया था कि स्कूल से घर आते वक्त कुछ लड़के परेशान कर रहे थे और गालियां दे रहे थे, जिसका छात्रा ने विरोध किया था।

आरोपियों को तलाश रही पुलिस की 3 टीमें

एसएसपी सचिंद कुमार पटेल ने बताया कि मामले में 3 टीमें गठित की जा रही हैं, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles