अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’ पर विवाद, फिल्म का नाम बदलने पर अड़ी हिंदू सेना

नई दिल्ली: खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar ) की अपकमिंग फिल्म लक्ष्मी बम (Laxmi Bomb ) रिलीज़ से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही कुछ लोग इसके टाइटल और स्टोरी को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। विवाद इतना बढ़ा है कि राष्ट्रीय हिंदू सेना (Hindu Sena) नामक संगठन ने इस फिल्म को लेकर कहा है कि इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। साथ ही फिल्म के माध्यम से लव जिहाद को प्रोमोट किया जा रहा है। संगठन ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चिट्ठी लिखकर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: बलिया गोलीकांड में इस्तेमाल रिवॉल्वर बरामद, आरोपी धीरेंद्र बोला- आत्मरक्षा में चलाई गोली

ट्विटर के जरिए लिखी चिट्ठी

हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ट्वीट कर चिट्ठी लिखते हुए बताया, “हिन्दू सेना ने प्रकाश जावड़ेकर को एक चिट्ठी लिखी है। हमने मांग की है कि लक्ष्मी बम के मेकर्स, कास्ट के खिलाफ कार्रवाई की जाए क्योंकि इस फ़िल्म के जरिए हिन्दू देवी, लक्ष्मी का अपमान किया गया है। इसके अलावा इस चिट्ठी में इस बात का भी ज़िक्र है कि अगर फिल्म का नाम नहीं बदला गया तो फिल्म रिलीज के समय संगठन के कार्यकर्ता हर सिनेमा घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।”

 

फिल्म के नाम को लेकर विशेष आपत्ति

हिन्दू सेना ने केंद्रीय मंत्री को लिखे अपने पत्र में खासकर फिल्म के नाम (लक्ष्मी बम) को लेकर आपत्ति जताई है। संगठन का कहना है कि इससे हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। संगठन से जुड़े विष्णु गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा, “अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती तो मेरे सभी हिंदू सैनिक इस फिल्म का विरोध करेंगे। अगर रिलीज़ से पहले फिल्म का नाम नहीं बदला जाता तो मैं सभी हिंदू धर्म से जुड़े लोगों से इस फिल्म को बहिष्कार करने की मांग करूंगा।” हिन्दू सेना ने अपने पत्र में आगे कहा कि फिल्म का नाम हिंदुओं की देवी लक्ष्मी के नाम पर रखा गया है। लक्ष्मी, जो कि धन की देवी मानी जाती हैं, उनके साथ बम जैसा शब्द जोड़ना आपत्तिजनक है। यह नाम हिंदुओं को उकसाने के लिए रखा गया है।

लव जिहाद को बढ़ावा देती है फिल्म

राष्ट्रीय हिंदू सेना का आरोप है कि ये फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है। उनका कहना है कि फिल्म में मुस्लिम लड़के को हिन्दू लड़की से प्यार करते दिखाया गया है। फिल्म में अभिनेता का नाम जानबूझकर आसिफ़ रखा गया है और हीरोइन का नाम प्रिया। फिल्म पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप हिंदू सेना के अलावा हिंदू जनजागृति समिति और अखिल भारतीय हिंदू महासभा भी लगा रहे हैं। आपको बता दें कि यह फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कियारा आडवाणी अभिनीत हैं और यह फिल्म  9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Previous articleबलिया गोलीकांड में इस्तेमाल रिवॉल्वर बरामद, आरोपी धीरेंद्र बोला- आत्मरक्षा में चलाई गोली
Next articleCM योगी का आदेश, मिशन शक्ति के तहत UP के हर थाने में महिलाओं के लिए बनेंगे सीक्रेट रूम