पहले दलित, फिर मुसलमान, और अब बीजेपी नेता ने हनुमान को बताया ‘जाट’

योगी आदित्यनाथ के हनुमान को दलित बताए जाने वाले बयान पर अब भी राजनीति जारी है. पहले सीएम योगी ने हनुमान को दलित बताया, उसके बाद बीजेपी नेता ने हनुमान को मुसलमान बताया और अब योगी सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता ने हनुमान को जाट बताया है.

योगी आदित्यनाथ की सरकार में धर्मार्थ कार्य मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गुरूवार को प्रशनकाल के दौरान कहा कि,“दूसरों के फटे में जो टांग अड़ाता है, वही जाट हो सकता है. हनुमान मेरी जाति के थे.” गौरतलब हो कि, लक्ष्मी नारायण जाट हैं. उनके इस बयान पर सदन में काफी हो हल्ला भा हुआ.

ये भी पढ़े – बीजेपी नेता ने हनुमान को बताया मुस्लिम

सदन में दिए अपने बयान के बाद मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने इस बात को फिर से दोहराया. न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि, हम किसी भी स्वभाव से यह पता करते हैं कि वह किसके वंशज होंगे. जैसे वैश्य जाति को लेकर हम मानते हैं कि वह अग्रसेन के वंशज हैं. कारण- महाराजा अग्रसेन स्वयं व्यापार करते थे. ऐसे ही जाट का स्वभाव का स्वभाव होता है कि अगर किसी के साथ अन्याय हो, तो वह बगैर बात के, जान-पहचान के बिना वह उसमें कूद पड़ता है. जिस तरह भगवान राम की पत्नी सीता का अपहरण हुआ, अब हनुमान उसमें दास के रूप में बीच में शामिल हुए. हनुमान जी की प्रवृत्ति जाटों से मिलती है, लिहाजा मैंने कहा कि हनुमान जाट ही होंगे.”

ये भी पढ़े – पाकिस्तान हमारा छोटा भाई, चीन पर नहीं भरोसा- मुलायम सिंह यादव

आपको बता दे, इससे पहले बीजेपी नेती बुक्कल नवाब ने हनुमान को मुस्लमान बताया था. उन्होंने कहा था कि,हनुमान मुस्लमान थे. लिहाजा मुस्लिमों के नाम हनुमान जैसे रखे जाते हैं. मसलन रहमान, रमजान, फरहान, सुलेमान, सलमान, जिशान और कुर्बान…ये जितने भी नाम रखे जाते हैं, वे करीब-करीब उन्हीं के नाम पर रखे जाते हैं.” इसके बाद ही लक्ष्मी नारायण चौधरी का बयान सामने आय था.

 

Previous articleपाकिस्तान हमारा छोटा भाई, चीन पर नहीं भरोसा- मुलायम सिंह यादव
Next articleदस सुरक्षा एजेंसियों की नजर में है आपका कंप्यूटर, मोदी सरकार ने दिया जासूसी का आदेश