नई दिल्ली, राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना वायरस का असर देश की राजधानी दिल्ली में भी देखा जा रहा है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार के पार हो गई है, जबकि 64 लोगों की जान जा चुकी है। उधर, कोरोना की वजह से दिल्ली पुलिस के एक जवान की भी मौत हो गई है। बतादें कोरोना की वजह से दिल्ली पुलिस के किसी जवान की ये पहली मौत है। मृतक सिपाही का नाम अमित था और उसकी उम्र 32 साल थी। अमित भारत नगर थाने में तैनात था। सिपाही अमित की मौत के बाद कोरोना का टेस्ट करवाया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
दरअसल, मंगलवार को सिपाही अमित को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी। हालत बिगड़ने पर उन्हें आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया। भर्ती कराने के कुछ देर बाद ही अमित ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अमित को सोमवार रात बुखार की शिकायत थी। बुखार के चलते डॉक्टर ने उन्हें दवाई भी दी थी और कोरोना टेस्ट कराया। अमित की मौत के बाद पुलिस ने बताया कि उनका सैंपल ले लिया गया था और वो कोरोना पॉजिटिव है।
यह भी पढ़ें: Coronavirus Updates: कोरोना की रफ्तार के डराने वाले आंकड़े, मई के चार दिनों में करीब 500 मरीजों की मौत
दिल्ली पुलिस के 70 से ज्यादा जवान कोरोना संक्रमित
बतादें कि दिल्ली पुलिस के 70 से ज्यादा जवान कोरोना संक्रमित हैं, जिनमें से 9 जवान ठीक हो चुके हैं। सरकार की तरफ से इन जवानों के लिए अलग कोरोना टेस्टिंग सेंटर बनवाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: श्रमिक स्पेशल ट्रेनः मजदूरों से किराया वसूला जा रहा है या नहीं? ऐसे समझें केंद्र सरकार ने क्या की है व्यवस्था
दिल्ली में 5 हजार के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा
दिल्ली में 5 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं। मंगलवार को 206 लोगों में ये खतरनाक संक्रमण पाया गया था। 37 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घर चले गए हैं जबकि 64 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।