हरियाण रोडवेज के ड्राइवर की यूपी पुलिस ने की पिटाई…खट्टर ने की योगी से शिकायत…नप गया अफसर

चंडीगढ़, राजसत्ता एक्सप्रेस। उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी ने हरियाणा रोडवेज के एक ड्राइवर की पीटकर आफत मोल ले ली। इस मामले में खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीएम योगी से शिकायत की और कुछ ही देर में आरोपी पुलिस अधिकारी पर निलंबन की गाज गिर गई। सोशल मीडिया पर इस घटना की चर्चा जोरों पर है। बता दें, हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर ने यूपी के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों पर मारपीट के आरोप लगाए थे। इस मामले की जानकारी जब हरियाणा के सीएम खट्टर को हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से की।

पीड़ित ड्राइवर खुर्शीद के मुताबिक उसने आरोपी पुलिस अधिकारी से गोरखपुर का रास्ता पूछा था। रास्ता पूछने पर उसकी पिटाई कर दी गई। पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी की वर्दी पर दो स्टार लगे हुए थे। पीड़ित ड्राइवर से बाराबंकी के पुलिस उपाधीक्षक ने भी मोबाइल फोन से बात की थी। ड्राइवर के बयान के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकार ने आरोपी पुलिस अधिकारी की पहचान कर उसे निलंबित कर दिया है।

यूपी में पेट्रोल-डीजल पर वैट…शराब पर कोरोना टैक्स…अर्थव्यवस्था की गाड़ी ऐसे संभालेंगे योगी

हरियाणा परिवहन विभाग के महानिदेशक वीरेंद्र दहिया ने यूपी पुलिस के अधिकारी को निलंबित किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 29 मार्च की रात करीब 12 बजे रास्ता पूछने पर उत्तर प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों ने बाराबंकी चौक पर ड्राइवर को पीटा था। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक अधिकारी और पांच पुलिसकर्मी शामिल थे।घटना की जानकारी मिलने के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया था।

इस मामले में यूपी पुलिस के आला अधिकारियों ने मारपीट में शामिल पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की पहचान के लिए खुर्शीद के पास कई फोटो भेजे। घटना वाली रात अंधेरा ज्यादा था। इस कारण खुर्शीद आरोपियों को पहचान नहीं सका। इस मामले में लखनऊ के पुलिस आयुक्त ने खुर्शीद से मोबाइल पर घटनास्थल और पिटाई करने वाले के बारे में जानकारी ली। तब आरोपी पुलिस अधिकारी की पहचान हुई और उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।

सपने में आए भगवान शिव! भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए कैदी ने चम्मच से काट दिया अपना प्राइवेट पार्ट

Previous articleCoronavirus: कोरोना से दिल्ली पुलिस में पहली मौत, 32 वर्षीय सिपाही ने तोड़ा दम
Next articleक्या झूठा था ‘रामायण’ का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का दावा? सवालों के घेरे में व्यूअरशिप के आंकड़ें