Saturday, April 5, 2025

लखनऊ में एक परिवार के पांच लोग जिंदा जले

गर्मी के मौसम में हल्की सी चिंगारी भी शोला बन कर दहक उठती है। आग लगने से होने वाली खबरें अब तक तो जिलों और गांव से आ रही थीं। अब लखनऊ की सबसे बड़ी पॉश कालोनी इंदिरानगर में हुए भीषण अग्निकांड में एक मकान में छह माह की मासूम समेत पांच लोग जिंदा जल गए। यहा हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच जारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लखनऊ के कमिश्नर को मामले की जांच करने के आदेश और लापरवाही बरतने वालों पर सात दिन में कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

पुलिस ने बताया कि इंदिरानगर के राम विहार इलाके में आज सुबह छह बजे एक छोटे गैस सिलेंडर में आग लग गयी जिसमें सुमित सिंह (31), उनकी पत्नी वन्दना और छह माह की बच्ची, जूली (42) और डब्बू सिंह जिंदा जल गए। झुलस जाने से सभी की मौत हो गयी।

आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है लेकिन एस पी (ट्रांस गोमती) अमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि परिवार अवैध गैस सिलेंडरों का काम करता है और उनमें आग लगने के कारण यह हादसा हुआ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles