फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल में घपला, यूजर को भेज दिया नकली iPhone 15

क यूजर ने फ्लिपकार्ट की सेल से सस्ते में iPhone 15 ऑर्डर किया है और जब उसने फोन को चेक किया तो उसकी बैटरी नकली थी. फोन ने खराब या फेक बैटरी होने के चलते वेरिफाई करने से मना कर दिया. इस मामले को लेकर यूजर ने X पर पोस्ट डाला है और फिर उसका रिप्लाई कंपनी की तरफ से आया है.

यूजर का नाम अजय राजावत है. इन्होंने फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल से iPhone 15 ऑर्डर किया था. जब यूजर ने फोन चलाया तो तो फेक बैटरी के चलते फोन ने वेरिफाई करने से मना कर दिया. इस मामले को लेकर यूजर ने X पर पोस्ट किया और फ्लिपकार्ट समेत एप्पल को टैग किया. इस पोस्ट में फोन अनबॉक्सिंग वीडियो भी शेयर की. यूजर ने बताया कि फ्लिपकार्ट ने आईफोन रिप्लेस करने से मना कर दिया है.

यूजर ने लिखा, “मैंने 13 जनवरी को फ्लिपकार्ट से iPhone 15 ऑर्डर किया था. लेकिन मेरे साथ फ्रॉड किया गया. फोन बॉक्स की पैकेजिंग भी फेक थी. मुझे डिफेक्टिव आईफोन 15 दिया गया. फ्लिपकार्ट ने फोन रिप्लेस करने से मना कर दिया है.

कंपनी ने पोस्ट का जवाब देते हुए कहा है, “आपके खराब एक्सपीरियंस के लिए हम माफी मांगते हैं. हम इस समस्या का समाधान किया जाएगा. हम पर भरोसा रकें. कृपया अपने फ्लिपकार्ट अकाउंट की प्राइवेसी के लिए हमें DM करें और ऑर्डर आईडी शेयर करें. हमारे प्लेटफॉर्म जैसे दिखने वाले किसी भी फेक अकाउंट को रिस्पॉन्स न दें”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles