रामलला के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब, कड़कड़ाती ठंड में भी रातभर मंदिर के बाहर जमे रहे लोग

रामलला के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब, कड़ाके की ठंड में रातभर मंदिर के बाहर जमे रहे लोग

सोमवार को पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन और गर्भगृह में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की. इस दौरान देश की जानी मानी हस्तियां, कारोबार जगत के दिग्गज और कई पूर्व न्यायाधिकारी मौजूद रहे. आज यानी मंगलवार को राम मंदिर भक्तों के लिए खोला गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लाखों की संख्या में रामभक्त मंदिर के मुख्य द्वार के सामने खड़े रहे. एजेंसी ने भीड़ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किए हैं.

एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या में संपन्न हुए राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद मंगलवार को राम मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.  बताया गया है कि यहां भक्तों की लाइन करीब आधी रात 3 बजे से ही लगना शुरू हो गई थी.

सोमवार यानी कल अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ है. भगवान राम की मंदिर में वापसी के मौके पर देशभर में दिवाली मनाई गई. इस बीच ‘राम नगरी’ अयोध्या की ओर विश्वभर के लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ. दिन में समारोह के बाद रात में अयोध्या समेत पूरे देश में राम ज्योति जलाई गई. उधर, पूरी अयोध्या को भी मिट्टी के दीयों से जगमग किया गया था.

अयोध्या के प्रसिद्ध सरयू घाट पर उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें स्थानीय लोग राम लला के प्रति अपनी भक्ति व्यक्त कर रहे हैं. भगवान राम का ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह सोमवार दोपहर 12.29 बजे हुआ था, मुख्य अनुष्ठान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. प्राण प्रतिष्ठा तक की औपचारिक यात्रा में सात दिवसीय अनुष्ठान भी हुआ था जो 16 जनवरी को शुरू हुआ था.

Previous articleरामलीला करते वक्त हनुमान का रोल अदा कर रहा कलाकार गिरा, राम के चरणों में गंवा दी जान
Next articleफ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल में घपला, यूजर को भेज दिया नकली iPhone 15