राम मंदिर के लिए दिल्ली में वीएचपी की धर्मसभा, 5-10 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद

दिल्ली के रामलीला मैदान में आज विश्व हिंदु परिषद धर्मसभा करने जा रही है. सुबह 11 बजे से शाम के 4 बजे तक चलने वाली इस धर्मसभा में करीब 5 से 10 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. दावा किया जा रहा है कि देश के कई राज्यों से रामभक्त दिल्ली में आ रहे है. इन रामभक्तों को दिल्ली के विभिन्न मठों और मंदिरो में ठहराया जा रहा है. दिल्ली की में आज होने जा रही धर्मसभा अयोध्या, नागपुर, मुंबई में हुआ धर्मसभाओं की एक की महत्वपूर्ण कड़ी है.

सरकार पर बिल लाने का दवाब

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहले ही साफ कह चुके है कि संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार राम मंदिर निर्माण  जुड़ा कोई बिल नहीं लाएगी. आज दिल्ली में रैली कर सरकार पर दवाब बनाने की कोशिश की जा रही है. वीएचपी के महासचिव सुरेंद्र जैन का कहना है कि आज की रैली देखकर उन लोगों को हृदय परिवर्तन होगा जो मानते हैं कि संसद के शीतकालीन सत्र में राम मंदिर पर विधेयक लाना संभव नहीं है.

ये भी पढ़े – राम मंदिर को लेकर संतों ने तैयार किया विशेष फॉर्मूला, रविवार को आएगा सामने

बीजेपी राम मंदिर निर्माण पर अपना रूख पहले ही साफ कर चुकी है कि वो अगल सुनवाई तक राम मंदिर निर्माण पर कोई निर्णय नहीं लेगी. वहीं सुरेंद्र जैन ने इस बारे में कहा कि अगर आज की रैली में कोई निर्णय नहीं होता है वीएचपी प्रयाग में होने वाले महाकुंभ में आगामी धर्मसंसद में आगे का फैसाल लिया जाएगा.

निर्मोही अखाड़ा और निर्वाणी अखाड़ा ने दिल्ली में आज होने वाली धर्मसभा के अपनी दूरी बना ली है.  इससे पहले 25 दिसंबर को अयोध्या में हुई धर्मसभा से भी निर्मोही अखाड़ा शामिल नहीं हुआ था.

 

 

Previous articleकेंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को भरी सभा में एक युवक ने जड़ा थप्पड़
Next articleB’Day सोनिया गांधी : इटली के छोटे शहर से कांग्रेस अध्यक्ष तक का सफर