Tuesday, April 1, 2025

इन वजहों से मध्यमवर्गीय परिवार के लिए सबसे बेस्ट है मारुति वैगन आर

लखनऊ: भारत मे मारुति ने अपनी लोकप्रिय कार वैगन आर को भारत मे लॉन्च कर दिया है। तो ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे है कि क्यों यह कार मध्यम वर्ग परिवार के लिए सबसे बेहतरीन है। पहली वजह से इस कार का बिल्कुल नया लुक, कंपनी ने कार में काफी सारे बदलाव किए है। निनमे नए फ्रंट लुक से नया रियर लुक भी शामिल है। कार का नया लुक पुराने मॉडल से काफी बेहतरीन है।

दूसरी वजह है कार का बड़ा केबिन, इस बड़े केबिन में बूट स्पेस की सुविधा भी मौजूद है। आपको बतादे की इस कार का हेडरूम काफी ऊंचा है। साथ ही रियर पैसेंजर के लिए लेगरूम की मात्रा भी पर्याप्त है। तीसरी वजह से कार में दिए गए नए फीचर्स, यह कार अब 7 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। साथ ही इस कार में इंजन संचालन के लिए इसमे एएमटी भी देखने को मिलते है। ड्यूल टोन डैशबोर्ड देने के साथ नए स्टाइल वाले स्टीयरिंग व्हील भी इस कार में दिए गए हैं।

बिहार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

चौथी वजह है इस कार का पावरफुल इंजन, इस कार में 1 लीटर और 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। 1लीटर वाला इंजन 67 बीएचपी का पावर 90 न्यूटन मीटर और 1.2 लीटर वाला इंजन 83 बीएचपी का पावर 113 न्यूटन मीटर के टार्क पर प्रदान करता है। पांचवी और आखिरी वजह इस कार की कीमत है जो 4.19 लाख रुपए से 5.5 लाख रुपए तक है। इस कार को अबतक 12 हजार बुकिंग मिल चुकी है। तो यह कार आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं और हमें लाइक एव फॉलो करना न भूलें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles