Foreign Minister: फ्रांस की फॉरेन मिनिस्टर कैथरीन कोलोना का भारत का त्रिदिवसीय दौरा ,कई मसलों पर होगी बातचीत

french foreign minister visit to india: फ्रांस की फॉरेन मिनिस्टर कैथरीन कोलोना मंगलवार यानी आगामी कल अपने त्रिदिवसीय यात्रा  पर हिंदुस्तान आ रही हैं। वह भारतीय विदेशी मामलों के मंत्री एस जयशंकर के साथ आपसी फायदे के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर वार्ता करेंगी।
भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से सोमवार यानी आज जारी एक बयान में कहा कि मंत्री कोलोना 13 से 15 सितंबर तक हिंदुस्तान के अपने अधिकारिक दौरे पर आ रही हैं।  राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में रहने के दौरान कोलोना 14 सितंबर को फॉरेन मिनिस्टर जयशंकर से मुलाकात करेंगी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इंडिया और फ्रांस के मध्य काफी  वक्त से चली आ रही रणनीतिक साझेदारी है, जो नियमित हाई लेवल मीटिंग और अनेक  क्षेत्रों में बढ़ते अभिसरण से शसक्त हुई है।
बयान में कहा गया है कि उनके दौरे से व्यापार, रक्षा, जलवायु, प्रवास और गतिशीलता, शिक्षा और स्वास्थ्य मसलों में साझेदारी को और शसक्त करने का मार्ग प्रशस्त होगा। 
 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles