8 नवंबर से अमेरिका जा सकेंगे कोविड का टीका लगवा चुके विदेशी नागरिक, बाइडन सरकार ने दी स्वीकृति !

नई दिल्ली। अमेरिका ने शुक्रवार को घोषणा किया है कि वह आने वाले  8 नवंबर से उन विदेशी यात्रियों को देश में प्रवेश की अनुमति देगा जो कोरोना संक्रमण का पूर्ण टीकाकरण करा चुके है। यानी ऐसे सभी विदेशी यात्री जिन्हें कोरोना-रोधी वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके है ,उन्हे आने वाले  8 नवंबर से अमेरिका में इंट्री करने की अनुमति  दी जाएगी। व्हाइट हाउस ने अपने एक बयान में कहा कि पूरी तरह से वैक्सीन लगाए गए विदेशी यात्री 8 नवंबर से अमेरिका में प्रवेश कर सकेंगे।
बता दें कि इससे पूर्व  बीते अक्टूबर को एक आदेश में कहा गया था कि अमेरिका आगामी माह से गैर-जरूरी यात्रा के लिए अपनी जमीनी सीमाएं फिर से खोल देगी। ताकि कोविड-19 महामारी के कारण 19 माह से चल रहे यात्रा पर लगी रोक को ख़त्म किया जा सके। वहीं अमेरिका चाहता है कि उसके यहां पहुंचने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय पर्यटक कोरोना संक्रमण निरोधी वैक्सीनेशन करवा लें।
 व्हाइट हाउस के असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी केविन मुनोज ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है। जिसके जरिये यह जानकारी दी गई है। बीते माह  तय की गई नई नीति के तहत , वैक्सीनेटेड यात्रियों को अभी भी अमेरिका में इंट्री  के लिए टेस्ट और कांटेक्टक ट्रेसिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा।

मेक्सिको और कनाडा ,अमेरिका पर लगातार बना रहे थे दबाव

मेक्सिको और कनाडा दोनों देश यात्रा प्रतिबंधों को समाप्त करने  के लिए अमेरिका पर दबाव दे रहे थे। महामारी के  प्रारम्भ होने के दौरान से ही यात्रा पर रोक के वजह से कई परिवारों के सदस्य अलग-थलग पड़ गये थे और लोगों ने अवकाश के वक्त अमेरिका जाना छोड़ दिया था। अमेरिकी प्रशासन का यह कदम उसके बीते माह के ऐलान के पश्चात आया है जिसमें कहा गया था कि अमेरिका हवाई यात्रा के लिए देश-आधारित यात्रा प्रतिबंधों को ख़त्म  कर दिया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles