ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान ब्रायन बूथ की मौत

ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व टेस्‍ट कप्‍तान की मौत हो गई है। शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत की खबर आते ही तमाम क्रिकेटर शोक जता रहे हैं। बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया का ये पूर्व खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टेस्‍ट क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुका है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि उनकी मौत कैसे हुई है।

बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर ब्रायन बूथ 89 वर्ष के थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से यह जानकारी दी गई है। बूथ ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए 29 टेस्ट मैच खेले थे। इसके साथ ही उन्‍होंने दो मैचों में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कप्तान भी की थी। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 42.21 की ऐवरेज से 1773 रन बनाए थे। जिसमें उनके बल्‍ले से पांच शतक भी निकले थे।

बता दें कि बूथ 1960 के दशक के शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के अहम सदस्य थे। इससे पहले उन्‍होंने 1956 में मेलबर्न में खेले गए ओलंपिक खेलों में ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व भी किया था। मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने वाले बूथ ने 1962 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले घरेलू टेस्ट मैच में सेंचुरी भी बनाई थी। इसके बाद मेलबर्न में अगले टेस्ट में भी उन्होंने शतक जड़ा था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने ब्रायन बूथ के निधन पर कहा है कि उन्‍हें क्रिकेट जगत से बहुत सम्मान और प्रशंसा मिली। हम उनकी पत्नी जूडी और परिवार के सदस्‍यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्‍होंने कहा कि पुरुष क्रिकेट में 50 से भी कम ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्‍होंने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी की है, उनमें ब्रायन बूथ भी एक रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles