पौड़ी: तहसील लैंसडौंन क्षेत्र के लक्ष्मणझूला-सिलोगी मोटर मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से दो बच्चों सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में पोस्टमार्टम कराया।
लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी राकेन्द्र सिंह कठैत ने जानकारी दी कि मंगलवार को ग्राम मेल गांव पोखड़ा निवासी देशबंधु सिंह नेगी (60) पुत्र स्व. रिजाब सिंह नेगी, कुमारी कोमल (11) पुत्री विश्वबंधु सिंह नेगी, अभिनव उर्फ सोनू (7) पुत्र विश्वबंधु सिंह नेगी और चालक ग्राम कुरखयाल- रीठाखाल निवासी कुलदीप सिंह रावत (42) पुत्र स्व. रेवत सिंह रावत कार से रीठाखाला से देहरादून जा रहे थे।
देर सायं लक्ष्मणझूला-सिलोगी मोटर मार्ग पर बड़ेथखाल के पास कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर से ज्यादा गहरी खाई में जा गिरी। रात होने की वजह से दुर्घटना की जानकारी नहीं मिल पाई। सुबह स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी लक्ष्मणझूला पुलिस को दी।
आम आदमी के लिए बनी होंडा की इस सस्ती बाइक का नया मॉडल हुआ भारत मे लॉन्च, कीमत बस इतनी
सूचना पर थाना प्रभारी राकेन्द्र सिंह कठैत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया। थाना प्रभारी राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि दुर्घटना में देशबंधु सिंह नेगी, कुलदीप सिंह रावत, कुमारी कोमल, अभिनव उर्फ सोनू की मौत हो गई है।