हमीरपुर में बुखार से फिर मासूम समेत चार लोगों की मौत

महोबा: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शुक्रवार को मासूम सहित चार लोगों की बुखार से मौत हो गयी। जिले में एक महीने के अंदर बुखार से मरने वालों का संख्या डेढ़ दर्जन हो गयी है। जिले के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गौरहारी गांव निवासी अरव (4 माह) पुत्र राजकिशोर रामचरण शर्मा पुत्र सत्यदेव शर्मा निवासी इमली खेड़ा चरखारी महोबा व श्रीमती जानकी बाई पत्नी नाथूराम निवासी महोबा नगर बुखार की चपेट में आ गयी।

परिजनों ने आननफानन इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गयी। महोबा नगर के मोहसिन की पुत्री अरहाना (4) भी बुखार की चपेट में आ गयी जिसे आननफानन इलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गयी।

पाकिस्तान: क्वेटा शहर के बम धमाके में मरने वालों की संख्या 20 हुई, 48 घायल

मृत बच्ची की मां रेहाना ने बताया कि पुत्री को तेज बुखार आया था जिसे तुरंत अस्पताल लाया गया लेकिन डाक्टर बचा नहीं सके। एक महीने के अंदर बुखार से मरने वालों की संख्या डेढ़ दर्जन पार हो गयी है। जिले की सीएमओ सुमन सिंह ने बताया कि बुखार और संक्रामक बीमारी को लेकर सख्त कदम उठाये गए हैं, फिर भी इस बीमारी का कहर थम नहीं रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles