UP में 1 अप्रैल से मिलेगी मुफ्त बिजली, डिप्टी सीएम ने किया ऐलान

यूपी में 1 अप्रैल से मिलेगी मुफ्त बिजली, डिप्टी सीएम ने किया ऐलान

 उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है। 1 अप्रैल से सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी।इसको लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बाराबंकी में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को नलकूप से सिंचाई के लिए अब फ्री बिजली मिलेगी। इसका भुगतान राज्य सरकार करेगी। इस घोषणा से किसानों को बड़ी मदद मिलेगी और बिजली बिल अदा करने की कोई चिंता नहीं रहेगी। भाजपा ने लोक कल्याण संकल्प पत्र में सिंचाई के लिए फ्री बिजली का वादा किया था।

बताते चलें  कि उत्तर प्रदेश सरकार ने आने वाले वित्त वर्ष में किसानों को निजी नलकूप से सिंचाई पर बिजली बिल में पूरी छूट देने के लिए बजट में 1500 करोड़ रुपये का इंतजाम किया है। इसके तहत ही ये शुरुआत की जा रही है। योगी सरकार ने लोक कल्याण संकल्प पत्र में सिंचाई के लिए फ्री बिजली का वादा भी किया था।

Previous articleट्रेन में चलता है सरकारी स्कूल , डिब्बे में बच्चे करते हैं पढ़ाई
Next article टॉयलेट पेपर लपेटकर घूम रही उर्फी जावेद, वीडियो हुआ वायरल