Free Ration Scheme: केंद्र की मोदी सरकार ने आगामी त्योहारों को देखते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना को आगामी तीन माह तक जारी रखने का अहम निर्णय लिया है। इस निर्णय का फायदा भारत के 80 करोड़ लाभार्थियों को प्राप्त होगा। इस बात की पुष्टि आज केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस वार्ता के जरिए की । प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना को आगामी तीन माह तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है। अब लोगों को दिसंबर 2022 तक हर माह मुक्त राशन मिलता रहेगा।
मोदी सरकार का यह निर्णय देश के 80 करोड़ लोगों के बड़ी खुशखबरी है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी में सरकार ने देश के 80 करोड़ गरीब लाभार्थियों के लिए मुफ्त राशन स्कीम का शुभारंभ किया था । जिसे कोरोना महामारी खत्म होने के पश्चात भी तीन-तीन महीने के क्रम में बढ़ाया जा रहा है। इस योजना के तहत भारत के 80 करोड़ गरीबों को हर महीने गेहूं और चावल फ्री में मिलता है।
#Cabinet approves extension of Pradhan Mantri Garib Kalyan Ann Yojana (PMGKAY) for another three months (October 2022-December 2022)#CabinetDecisions pic.twitter.com/Hnwu1AtT6B
— PIB India (@PIB_India) September 28, 2022
खाद्य मंत्रालय ने केंद्र सरकार को लिखा था पत्र
केंद्रीय मंत्रीमंडल बैठक के पश्चात आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खाद्य मंत्रालय ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी थी जिसमें इस स्कीम को 3 माह के लिए बढ़ाने की बात कही गई थी। आपको बता दें कि इस स्कीम को चलाने के लिए सरकार को प्रतिवर्ष 18 बिलियन डॉलर व्यय करना पड़ता है।