Monday, March 31, 2025

Free Ration Scheme: केंद्र का बड़ा फैसला , आगामी 3 माह तक फ्री अनाज स्कीम का किया विस्तार

Free Ration Scheme: केंद्र की मोदी सरकार ने आगामी त्योहारों को देखते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना को आगामी तीन माह तक जारी रखने का अहम निर्णय लिया है। इस निर्णय का फायदा भारत के 80 करोड़ लाभार्थियों को प्राप्त होगा। इस बात की पुष्टि आज केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस वार्ता के जरिए की । प्रेस कॉन्फ्रेंस में  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए गरीब कल्याण अन्न योजना को आगामी  तीन माह तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है। अब लोगों को दिसंबर 2022 तक हर माह मुक्त राशन मिलता रहेगा।

मोदी सरकार का यह निर्णय देश के 80 करोड़ लोगों के बड़ी खुशखबरी है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी में सरकार ने देश के 80 करोड़ गरीब लाभार्थियों के लिए मुफ्त राशन स्कीम का शुभारंभ किया था । जिसे कोरोना महामारी खत्म होने के पश्चात भी तीन-तीन महीने के क्रम में  बढ़ाया जा रहा है। इस योजना के तहत भारत के 80 करोड़ गरीबों को हर महीने गेहूं और चावल फ्री में मिलता है।

खाद्य मंत्रालय ने केंद्र सरकार को लिखा था पत्र 

केंद्रीय मंत्रीमंडल बैठक के पश्चात आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खाद्य मंत्रालय ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी थी जिसमें इस स्कीम को 3 माह के लिए बढ़ाने की  बात कही गई थी। आपको बता दें कि इस स्कीम को चलाने के लिए सरकार को प्रतिवर्ष  18 बिलियन डॉलर व्यय करना पड़ता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles