देहरादूनः डीजल की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी के कारण उत्तराखंड़ में मालभाड़े के दाम में 20 फीसदी का इजाफा हो गया है. देहरादून ट्रक एसोसिएशन ने बैठक करके इस माल भाड़े में 20 से 25 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. वहीं इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, उत्तराखंड के चैप्टर के अध्यक्ष राकेश भाटिया ने बताया कि, डीजल के दाम में लगातार इजाफे के चलते मालभाड़ा 20 फीसदी तक बढ़ गया है. कई ट्रांसपोर्ट कंपनियों ने यह बढ़ोतरी लागू कर दी है.
ये भी पढ़ें- राफेल पर फिर गच्चा खाई कांग्रेस, फ्रांस सरकार बोली- दसॉ ने खुद अंबानी को चुना
अभी तक देहरादून से दिल्ली का ट्रक भाड़ा साढ़े दस हजार रुपये बैठता था, लेकिन अब 13 हजार रुपये हो जाएगा. कई राज्यों में ट्रांसपोर्टरों के द्वारा माल भाड़े में बढ़ोतरी किए जाने के बाद देहरादून ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है.
आपको बता दें, माल भाड़े में बढ़ोतरी के बाद आवश्यक खाद्य सामग्री से लेकर सब्जी, फल, कपड़े आदि सभी सामग्री महंगी हो जाएगी. डीजल एक महीने में 4.88 रुपये महंगा पिछले महीने 21 अगस्त को देहरादून में डीजल 69.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. शुक्रवार को देहरादून में डीजल 74.41 रुपये प्रति लीटर की दर से बिका. इस तरह एक महीने के भीतर डीजल 4.88 रुपये महंगा हुआ है.