राजसत्ता एक्सप्रेस। कोरोना संकट काल में शासन-प्रशासन तमाम चुनौतियों से जूझ रहा है। लगातार फैलते संक्रमण ने जहां एक और सबकी टेंशन बढ़ा दी है, वहीं इस टेंशन को और बढ़ाने बंदर आ गए हैं। आपने सही सुना…बंदर, जिन्होंने मेरठ में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल, ये बंदर मेडिकल कॉलेज के अंदर से कोरोना के जांच का सैंपल लेकर भाग गए हैं। इस घटना के बाद से सभी डरे हुए हैं कि कहीं बंदरों से कोरोना का संक्रमण और न फैल जाए। बंदरों का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Meerut: Monkey run away with #corona test samples, locals fear spread of infection. #IndiaFightsCoronavirus pic.twitter.com/Mpe9tuR3H6
— Sanjay Jha (@JhaSanjay07) May 29, 2020
बताया जा रहा है कि ये बंदर मेरठ मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर लैब टेक्निशियन के हाथों से कोरोना संक्रमित मरीजों का सैंपल लेकर रफू-चक्कर हो गए हैं। इसके बाद इन्हें पेड़ पर सैंपल टेस्ट किट को खाने की कोशिश करते देखा गया था। बंदरों के पास तीन सैंपल थे, जिसमें से एक नीचे गिरा मिला है। इस घटना के बाद दोबारा मरीजों के सैंपल में लिए गए हैं। इस दौरान ये चर्चा गर्म है कि अब बंदर का क्या होगा , उसने तो सैंपल को चबा लिया था। मेरठ के मेडिकल कॉलेज के स्टाफ के लिए चुनौती बने बंदर ने टेंशन बढ़ा दी है। काफी वक्त से मेडिकल कॉलेज के मरीजों, डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ बंदरों से परेशान हो रखे हैं।
इस घटना पर मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर एस के गर्ग ने कहा कि कि बंदर जो सैंपल लेकर भागे हैं, वो कोरोना के थ्रोट सैंपल नहीं हैं, बल्कि मरीजों के जो अन्य टेस्ट होते हैं, उनके सैंपल हैं। वहीं बंदरों के सैंपल चबाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बंदरों में भी कोरोना हो सकता है, इसको लेकर अभी कोई साइंटिफिक रिसर्च नहीं है।
#WATCH Meerut: A troop of monkeys took away blood samples of some patients collected for routine tests, from lab technicians at Meerut Medical College, today. SK Garg, Principal, Meerut Medical College says,"Samples taken away by monkeys do not include #COVID19 swab test samples" pic.twitter.com/GKM1J2sjIC
— ANI UP (@ANINewsUP) May 29, 2020
सीएमएस डॉक्टर धीरज बालियान का ने बताया कि जिन तीन मरीजों के जांच सैंपल को लेकर बंदर भागे हैं, उनका दोबारा सैंपल लिया गया है। वहीं, डीएम ने भी मामले की जांच की बात कही है।
यूपी कांग्रेस ने घेरा
इस घटना पर यूपी कांग्रेस ने सरकार को निशाने पर लिया है। उसने ट्वीट कर कहा, ‘मेरठ मेडिकल कॉलेज में एक बंदर कोरोना मरीजों के जांच सैंपल को लेकर भाग गया। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और लापरवाही का ये आलम तो देखिए। खैर सरकार इस पर भी नया झूठ लेकर आएगी।’
क्या छत्तीसगढ़ पुलिस के डर से हुआ Sambit Patra को कोरोना? सोशल मीडिया पर बही मीम्स की बाढ़