T 20 world cup 2022: T20 वर्ल्ड कप पर है पूरा ध्यान ,एशिया कप में बस फॉर्म सुधारना था :कोहली

T 20 world cup 2022: T20 वर्ल्ड कप पर है पूरा ध्यान ,एशिया कप में बस फॉर्म सुधारना था :कोहली

t 20 world cup 2022: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप सुपर-फोर मुकाबले में अफगानिस्तान के विरुद्ध अपना 71वां शतक जड़ा. इसके बाद किंग कोहली ने कहा कि वो मात्र अपने फॉर्म को सुधारना चाहते थे और टीम के लिए काम करने के एकमात्र टारगेट के साथ टूर्नामेंट में आए थे. विराट कोहली ने कहा, “मेरा एकमात्र लक्ष्य एशिया कप में अपने प्रदर्शन में सुधार करना था. टीम के नजरिए से मुझे जिन चीजों में सुधार करने की जरूरत थी, मैंने टूर्नामेंट में आकर उसे सुधारने में कोशिश की.”

हालांकि, विराट का पहली T20 सेंचुरी देर से आई  क्योंकि इंडिया पहले पाक और श्रीलंका से शिकस्त के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया था

इंडिया के पूर्व कैप्टन ने कहा, “एक टीम के रूप में यह हमारे लिए एक बहुत ही अहम दिन था. हमने बीते मुकाबले (श्रीलंका के खिलाफ हार) के बाद कहा था कि हमें पॉजिटिव माइंडसेट के साथ ग्राउंड  (अफगानिस्तान के खिलाफ) पर उतरना है, क्योंकि यह हमारे लिए बहुत यह इंपोर्टेंट है. डेफनेटली यह टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत अहम था. हमें नॉकआउट स्टेप्स का एक्सपीरियंस मिला, हम प्रेसर की स्थितियों को भाप  पाए.”

Previous articleAUTO News: SUV चहेतों के लिए गुड न्यूज, जल्द मिड लेवल SUV सेगमेंट में कार लॉन्च करेगी मारुति
Next articleIAF Station: लद्दाख में इंडियन एयरफोर्स एयरबेस को किया जाएगा अपग्रेड, नेशनल वाइल्डलाइफ बोर्ड ने दी स्वीकृति