AUTO News: SUV चहेतों के लिए गुड न्यूज, जल्द मिड लेवल SUV सेगमेंट में कार लॉन्च करेगी मारुति

AUTO News: SUV चहेतों के लिए गुड न्यूज, जल्द मिड लेवल SUV सेगमेंट में कार लॉन्च करेगी मारुति
नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) अब TATA और महिंद्रा से कदम से कदम मिलाएगी। इसके लिए कंपनी का योजना सामने आ गया है।दरअसल Maruti इंडिया में अपनी कुल मार्केट शेयर बढ़ा रही है। इसके लिए निर्माता ने मिड लेवल की SUV (Maruti Mid SUV) मार्केट में लॉन्च करेगी। वर्तमान समय में Maruti Suzuki की SUV कैटेगरी में शेयर ज्यादा नहीं है।

ये है कंपनी की रणनीति

वाहन निर्माता के एक सीनियर अफसर ने जानकारी साझा की ,कि मारुति की मौजूदा वक्त में  कुल मार्केट शेयर 45 फीसदी से कम है और निर्माता का उद्देश्य इसमें बढ़ोत्तरी करके 50 फीसदी  करने का है। Maruti Suzuki के  सीनियर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने यहां मीडिया से कहा कि NON-SUV कैटेगरी में वाहन निर्माता की बाजार हिस्सेदारी 65 फीसदी से ज्यादा है जबकि SUV कैटेगरी में शेयर अधिक नहीं है।
उन्होंने कहा कि निर्माता का मूल इरादा टोटल मार्केट में अपने शेयर को 50 पर्सेंट तक ले जाना है।
Previous articleSupreme Court: लगभग 2 साल बाद जेल से बाहर आएंगे पत्रकार सिद्दीकी कप्पन, SC ने दी बेल
Next articleT 20 world cup 2022: T20 वर्ल्ड कप पर है पूरा ध्यान ,एशिया कप में बस फॉर्म सुधारना था :कोहली