ब्यूनस आयर्स: जी 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम को अर्जेंटीना पहुंच चुके हैं। यहां पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले ब्यूनस आयर्स में आयोजित “शांति के लिए योग” समारोह में भाग लिया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने योग किया। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह चार दिवसीय दौरा है। वह दो दिसंबर को स्वदेश के लिए रवाना होंगे।
नारे का वीडियो देखें:
#WATCH PM Narendra Modi meets Indian community at a hotel in Buenos Aires,Argentina. PM is in Argentina for the #G20Summit pic.twitter.com/PCDm058Jsw
— ANI (@ANI) November 29, 2018
योग का वीडियो:
Yoga – connecting humanity. Addressing the ‘Yoga For Peace’ programme in Argentina. https://t.co/wo7ftUs8aC
— Narendra Modi (@narendramodi) November 29, 2018
पीएम मोदी और एंटोनियो गुतारेस के साथ बातचीत में पोलैंड के काटोवाइस में होने वाली ‘कोप 24’ जलवायु परिवर्तन पर अहम बातचीत हुई। महासचिव ने इस बात पर जोर दिया कि भारत जलवायु परिवर्तन के समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि प्रधानमंत्री ने जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं।
Excellent meeting with Mr. @antonioguterres, @UN Secretary-General.
There were wide-ranging deliberations on various global issues.
We talked about mitigating climate change and India’s efforts in this regard through initiatives like the International Solar Alliance. pic.twitter.com/NIQZS671gI
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2018