वाराणसी में 17 से 20 अगस्त तक होगा यूथ कॉन्क्लेव, रोजगार और स्टार्टअप पर होगी चर्चा

वाराणसी में 17 से 20 अगस्त तक होगा यूथ कॉन्क्लेव, रोजगार और स्टार्टअप पर होगी चर्चा

शिक्षा की नगरी काशी में 17 से 20 अगस्त तक यूथ कान्लक्लेव का आयोजन जी 20 समिट के अंतर्गत होगा। इस आयोजन को लेकर केंद्रीय खेल मंत्रालय की सचिव मीता राजीव लोचन ने कमिश्नरी सभागार में आला अधिकारियों संग एक महत्वपूर्ण बैठक की और कार्यक्रमों की समीक्षा की। यूथ कॉन्क्लेव के सभी कार्यक्रम आईआईटी बीएचयू परिसर, रुद्राक्ष और टीएफसी में होंगे। इस आयोजन में जी 20 देशों के 570 मेहमानों ने आने की सहमति जताई है

केंद्रीय खेल मंत्रालय की सचिव मीता राजीव लोचन ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में जी 20 सशक्त देशों के मेहमान रोजगार और स्टार्टअप पर चर्चा करेंगे इस कॉन्क्लेव के मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे।
केन्रीय खेल सचिव ने बताया कि वाराणसी में जी 20 के दो सफल आयोजन हो चुके हैं। यह तीसरा आयोजन है। इसमें यूथ कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने आए युवाओं के साथ आईआईटी बीएचयू के छात्रों को लगाया जाएगा। सभी को आईआटी सिस्टम से परिचित कराया जाएगा। आईआईटी के छात्रों को भी विदेशी सभ्यता से परिचित होने का मौका मिलेगा।
इस दौरान मौजूद जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि वाराणसी में जी 20 की दो महत्वपूर्ण बैठक भव्य और दिव्य रूप से संपन्न हो चुकी हैं। जो व्यवस्थाएं पहले थीं वही व्यवस्थाएं इस बार भी रहेंगी। एयरपोर्ट पर ही मेहमानों का भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार स्वागत किया जाएगा। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक स्वागत के इंतजाम किए जाएंगे। देश के सांस्कृतिक स्वरुप और कशी के धार्मिक स्वरुप की प्रस्तुति होगी।
Previous articleअमित शाह कल लांच करेंगे रिफंड पोर्टल, सहारा इंडिया में फंसे लाखों लोगों के पैसे मिलेंगे वापस
Next articleसलमान खान के नाम पर नए एक्टर्स से हो रही धोखाधड़ी, दबंग खान ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी