देश के पीएम नरेंद्र मोदी G-20 समिट और इससे ग्लोबल नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में शामिल होने के लिए सोमवार यानी बीते कल यहां बाली पहुंच गए हैं। दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन आज से प्रारंभ हो रहा है। जी-20 समिट में भारत, अमेरिका, चीन समेत कई और देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री इस दौरान 20 आयोजनों में शामिल होंगे। मंगलवार यानी आज वह 10 नेताओं से मिलेंगे। जी-20 समिट के इतर प्रधानमंत्री इंडोनेशिया में भारतवंशियों को भी संबोधित करेंगे।
देश के फॉरेन सेक्रेट्री विनय क्वात्रा ने बताया कि समिट तीन सत्रों में होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन तीनों सत्रों में दूसरे ग्लोबल नेताओं के साथ प्रतिभाग करेंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के अतिरिक्त पीएम मोदी इसमें प्रतिभाग करने वाले 10 देशों के प्रमुखों से द्विपक्षीय भेट भी करेंगे। इसमें कई महत्वपूर्ण मसलों पर गहनता से बातचीत की जाएगी। नरेंद्र मोदी लगभग 45 घंटे तक इंडोनेशिया के बाली में रुकेंगे। पीएम ने आज अपनी बाली यात्रा के दौरान अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन से भेट की है। दोनों नेताओं ने बड़े गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे से मिले।
पीएम मोदी अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ वक्त निकालकर इंडोनेशिया में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित भी करेंगे। इंडोनेशिया प्रस्थान से पूर्व पीएम मोदी ने बताया कि वे आज यानी मंगलवार को एक स्वागत समारोह में बाली में भारतीय लोगों को संबोधित करने के लिए बेहद उत्सुक हैं। प्रधानमंत्री इंडोनेशिया में भारतीय अप्रवासियों को संबोधित करते हुए वैश्विक मसलों , ग्लोबल डेवलपमेंट, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य मुद्दों पर भारत का नजरिया उनके सामने प्रस्तुत करेंगे।