Gautam Adani: भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी बने विश्व के तीसरे सबसे अमीर आदमी,मस्क और बेजोस से हैं पीछे

Gautam Adani : ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी अब विश्व के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. अडानी की टोटल प्रापर्टी 137 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है. 60 साल के प्रसिद्ध उद्योगपति प्रतिष्ठित सूची में अब मात्र  टेस्ला के मलिक एलन मस्क और जेफ बेजोस ही आगे हैं

टेस्ला मुखिया एलन मस्क की टोटल प्रापर्टी 251 बिलियन डॉलर है, वहीं अमेज़ॅन के फाउंडर और CEO – जेफ बेजोस की टोटल प्रापर्टी 153 बिलियन डॉलर है. गौतम अडानी ने LVMH मोएट हेनेसी लुई वुइटन के को -फाउंडर, फ्रेश बिजनेस मैग्नेट बर्नार्ड अरनॉल्ट को पछाड़ दिया है, जिसे आमतौर पर LVMH के रूप में जाना जाता है, जो लक्जरी फैशन में सबसे शीर्ष पर हैं

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट की माने तो, यह पहली बार है जब किसी एशियाई  बिजनेसमैन ने विश्व के टॉप थ्री  सबसे रिच लोगों की लिस्ट में अपना नाम बनाया है. इंडियन बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और चीन स्थित अलीबाबा ग्रुप के जैक मा, अन्य अमीर एशियाई, वे इस ऊंचाई पर नहीं चढ़े हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles