Thursday, April 3, 2025

कोलकाता में हुई समलैंगिक शादी , घर वालों की मौजूदगी में लिए सात फेरे

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुआ विवाह  देशभर में लोगो का ध्यान खींच आकर्षित कर रहा है. कोलकाता में एक गे कपल ( Gay कपल ) का विवाह  खूब सुर्खियों में है. फैशन डिज़ाइनर अभिषेक रे ने अपने दोस्त चैतन्य शर्मा के साथ विवाह  का आयोजन किया है. दोनों एक दूसरे से चाहते थे और एक दूसरे से विवाह करना चाहते थे.

एक रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक और चैतन्य ने हिन्दू रीति – रिवाजों से विवाह किया  है. इनकी शादी बंगाली और मारवाड़ी रीति -रिवाज़ों से हुई. दोनों का विवाह घर वालों के रजामंदी से हुई है. उनकी शादी में पंडित ने मंत्रोउच्चारण किया और दोनों ने एक दूसरे के संग सात फेरे लिए. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब  वायरल हो रही है.

इसके पूर्व भी ऐसे कई मामले देखने को मिले है. जहा समलैंगिक शादी की खबर आयी है. इसी बीच सूत्रों के अनुसार शादी कराने वाली पंडित ने बताया की उन्हें जेंडर स्पेसिफिकेशन की वजह से कई बार मंत्रोच्चरण करने में परेशानी आयी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles