मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह ने दिया इस्तीफा ,कैबिनेट की बैठक में PM ने की थी तारीफ !

मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह ने दिया इस्तीफा ,कैबिनेट की बैठक में PM ने की थी तारीफ !
केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और आरसीपी सिंह ने बुधवार यानी आज अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। दोनों का राज्यसभा कार्यकाल गुरुवार को पूरा होने वाला है। इससे पूर्व  कैबिनेट की बैठक में PM नरेंद्र मोदी ने दोनों मंत्रियों की प्रशंसा की थी।  
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मिले थे नकवी
इससे पहले  मुख्तार अब्बास नकवी ने भारतीय जनता पार्टी  के  राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत नारायण नड्डा से मुलाकात की थी। यह भेट  ऐसे समय में हुई थी, जब केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में PM मोदी ने देश और लोगों की सेवा में  मुख्तारअब्बास नकवी और आरसीपी सिंह के योगदान की प्रशंसा की थी । नरेंद्र मोदी की तारीफ के बाद से ही अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि दोनों  केंद्रीय मंत्री जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

पहली बार राजनीति में कब रखा कदम 

नकवी ने पहले भारतीय जनता पार्टी  के टिकट पर मऊ जनपद की सदर विधानसभा सीट से दो बार विधानसभा पहुचने का प्रयास किए पर कामयाब नही हुए थे । वर्ष  1991 में वे मात्र 133 वोटों  से CPI के इम्तियाज अहमद से चुनाव हार गये थे। उसके पश्चात  साल  1993 के विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी  के नसीम ने  करीबन  10,000 वोटों  से उन्हें चुनाव में शिकस्त दी थी।
साल 1998 में रामपुर से लोकसभा का चुनाव लड़े और विजय प्राप्त किए , ये पहली बार हुआ था कि कोई मुस्लिम चेहरा बीजेपी के कैंडिडेट के रूप में चुनकर पहली बार संसद पहुंचा था। वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री के पद पर भी आसीन रहे । इन्होंने  दो किताबें स्याह और दंगा भी लिखी हैं।
Previous articleकोलकाता में हुई समलैंगिक शादी , घर वालों की मौजूदगी में लिए सात फेरे
Next articleप्रधानमंत्री का आज वाराणसी दौरा ,कई प्ररियोजनाओं की देंगे सौगात …