नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अपने कई पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इसके जरिए हेड कांस्टेबल पदों पर भर्तियां की जाएगी. आईटीआई कर चुके उम्मीदवार इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि अभी आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. 14 मई से आवेदन करने का प्रोसेस शुरु होगा. इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
बंपर वैकेंसी
बता दें, हेड कांस्टेबल पदों पर कुल 1072 उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी. इनकी पे-स्केल 25500 से 81100 रुपये होगी. इन पदों में हेड कांस्टबल रेडियो ऑपरेटर के लिए 300 और हेड कांस्टेबल रेडियो मैकेनिक के लिए 772 पद आरक्षित है.
योग्यता : उम्मीदवारों ने रेडियो और टेलीविजन में आईटीआई की होनी चाहिए. साथ ही पीसीएम में 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास वाले अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा: 18 से 25 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. यह उम्र 12 जून 2019 के आधार पर तय की जाएगी.
आवेदन फीस: जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये देनी होगी. जबकि एससी-एसटी, महिला और पूर्व सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए निशुल्क होगा. फीस का भुगतान एसबीआई ऑनलाइन पेमेंट के जरिए होगा.
आवेदन की आखिरी तारीख : 12 जून
चयन प्रक्रिया में परीक्षा की तारीख- 28 जुलाई 2019
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी टेस्ट और डेस्क्रिप्टिव टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर होगा.