दूसरा चरण: पश्चिम बंगाल में जमकर बरसे वोट, सबसे कम जम्मू कश्‍मीर में

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक कुल 61.12% मतदान हुआ है। यह आंकड़ा चुनाव आयोग ने जारी किया है। आयोग के मुताबिक, असम में 73 फीसदी, बिहार में 58, छत्तीसगढ़ में 68, जम्मू कश्‍मीर में 43, कर्नाटक में 61, महाराष्‍ट्र में 55, मणिपुर में 74, ओडिशा में 57, पुडुचेरी में 72, तमिलनाडु में 61, उत्तर प्रदेश 58 और पश्चिम बंगाल में 75 फीसदी मतदान हुआ है।

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण बरसे वोट

बता दें कि लोकसभा में सबसे ज्यादा सीटें देने वाले राज्य उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर भी काफी कम मतदान हुआ है। दोपहर 3 बजे तक उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर 50.12 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया जा चुका है।

तीन बजे तक बिजनौर के नगीना में 51.67, अमरोहा में 54.62, बुलंदशहर में 54.62, अलीगढ़ में 48.80, हाथरस में 49.19, मथुरा में 48.10, आगरा में 49.07 तथा आगरा के फतेहपुर सीकरी में 49.70 प्रतिशत मतदान हो गया था। एक बजे तक मतदान 38.94 प्रतिशत हो गया था। बिजनौर के नगीना में 38.71, अमरोहा में 43.26, बुलंदशहर में 39.70, अलीगढ़ में 37.60, हाथरस में 41.18, मथुरा में 36.90, आगरा में 38.24 तथा आगरा के फतेहपुर सीकरी में 35.96 प्रतिशत मतदान हो गया था।

Previous articleBSF ने 12वीं पास के लिए कई पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई 
Next articleचारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण 25 अप्रैल से, नौ मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट