मैक्सवेल लड़खड़ाए, गिरे लेकिन नहीं मानी हार, अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को दिलाया सेमीफाइनल का टिकट

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने दम पर शानदार जीत दिलाई है। ग्लेन मैक्सवेल ने अफगानिस्‍तान के 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दोहरा शतक जड़कर ऑस्‍ट्रेलिया को तीन विकेट से जिता दिया। ऑस्‍ट्रेलिया का शीर्षक्रम ध्‍वस्‍त होने के बाद मैक्सवेल ने 128 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौकों और 10 छक्कों की सहायत से नाबाद 201 रन की तूफानी पारी खेली। मैक्सवेल रन चेज में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने 8 बड़े रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 291 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 91 रनों सात विटकेट गंवा दिए. इसके बाद मैक्सवेल और कमिंस ने 202* रनों की साझेदारी की और अफगानिस्तान के मुंह से जीत छीन ली। मैक्सवेल को इस विशाल पारी में 33 रनों के निजी स्कोर पर कैच छूट जाने से जीवनदान मिला था, जिसका उन्होंने खूब फायदा उठाया. मैक्सवेल ने अपनी पारी में 21 चौके और 10 छक्के जड़े। ये ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा रन चेज रहा।

292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम ने दूसरे ओवर में ट्रेविस हेड (0) के रूप में पहला विकेट गंवाया. इसके बाद छठे ओवर में तीसरे नंबर पर उतरे मिचेल मार्श 11 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर चलते बने. टीम दूसरे विकेट के झटके उबर रही रही थी कि 9वें ओवर की पहली गेंद पर दूसरे ओपनर डेविड वॉर्नर 18 रनों की पारी खेल अजमतुल्लाह उमरजई का शिकार बने।

इसके बाद भी टीम का विकेट गंवाने का सिलसिला रुका नहीं और अगले ही गेंद पर जोश इंग्लिस भी उमरजई का शिकार बने. फिर 15वें ओवर की पहली गेंद पर मार्नस लाबुशेन 14 रनों पर पवेलियन की ओर लौट गए. फिर 17वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस 06 रनों पर और 19वें ओवर में मिचेल स्टार्क 03 रनों पर आउट हुए. इसके बाद मैक्सवेल और कप्तान कमिंस ने ज़िम्मेदारी संभालते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत सुनिश्चित करवाई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles